महुआ मोइत्रा का निष्कासन नेशनल कोड ऑफ जस्टिस के खिलाफ है- प्रियंका चतुर्वेदी 

 Mahua Moitra – शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित करना नेशनल कोड ऑफ जस्टिस के खिलाफ है।पीटीआई वीडियो से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आरोपों के आधार पर किसी को सजा नहीं दी जातीMahua Moitra 

उनके मुताबिक नेशनल कोड ऑफ जस्टिस के अनुसार आरोपों को साबित करने की जरूरत होती है लेकिन महुआ के मामले में ऐसा नहीं हुआ।शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि वे ऐसे सबूत दिखाने में विफल रहे जो नेशनल कोड ऑफ जस्टिस के खिलाफ हैं।

Read also – Sonia Gandhi Birthday: सोनिया गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं ,जानें क्या कहा?

शिवसेना सांसद  प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देखिए जिस तरीके से इतनी जल्दबाजी में निर्णय लिया गया एथिक्स कमेटी बन जाती है। एथिक्स कमेटी निर्णय भी ले लेती है। 400 पेज की रिपोर्ट भी ले आती है पर कहीं भी जो नेशनल कोड ऑफ जस्टिस होता है। जहां पर अगर कोई आरोप लगा रहा है वो आरोप की बुनियाद पर उनको सजा नहीं मिलती है जो गिल्टी करार किया जा रहा है। आरोप को सिद्ध करना भी जरूरी है। लेकिन ऐसा कहीं नहीं हुआ। किसी को भी इसके आधार पर दंडित नहीं किया जाता है। आरोप जब तक साबित न हो जाए। वे ऐसे सबूत दिखाने में विफल रहे जो राष्ट्रीय न्याय संहिता के खिलाफ जाते हैं PTI .. Mahua Moitra 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *