ओडिशा में जब्त राशि के 290 करोड़ रु होने की संभावना, अब तक की सबसे अधिक जब्त नकदी

Diraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों से तीन राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों से आयकर विभाग को शनिवार तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश  बरामद किया  है।  मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी के मामले में इनके घर,ऑफिस और फैक्ट्री पर बुधवार 6 दिसंबर को छापेमारी  की गई थी। धीरज झारखंड से राज्यसभा सदस्य हैं। इनकम टैक्स के अफसरों के मुताबिक, ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम में से एक है।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू  के रांची स्थित आवास में चौथे दिन इनकम टैक्स की रेड जारी  है। छापेमारी के दौरान महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया। इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी रजिस्टर्ड गाड़ियों में पहुंचे। उनके साथ जेरॉक्स वाली मशीन भी मौजूद रही है ।आपको बता दें कि बीते दिनों से कांग्रेस नेता धीरज  प्रसाद साहू के घर व कार्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।अब तक  300  करोड़ की नकदी आयकर विभाग ने बरामद कर ली है।

किस मामले में हुई कार्यवाही – आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार 6 दिसंबर को ओडिशा के बौध  डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी की।इनसब कंपनियों के संबंध धीरज शाहू से है। इसके अलावा बलदेव शाहा  इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी छापेमारी की गई।जिसका सीधा संबंध कांग्रेस सांसद से है। ईडी ने ओडिशा के संबलपुर बलांगीर . टिटिलागड . बौद्ध, सुंदरगढ़, राउरकेला और भुवनेश्वर और झारखंड के रांची और बोकारो में छापेमारी की गई।

500 करोड़ जा सकते है आंकड़ा – आयकर विभाग की ओर से अभी तक जो कैश बरामद हुआ है उसमें अभी 136 बैंग की काउंटिंग होना बाकी है । उससे लगता है कि कुछ मिलाकर ज्वेलरी और कैश मिलाकर यह आंकड़ा 500 करोड़ तक पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *