कर्नाटक रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- केवल श्रेय लेने के लिए जाति जनगणना न करें…

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की ओर से विजयनगर में आयोजित समर्पण संकल्प रैली में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला और डीके शिवकुमार समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं के पूरा होने की बात करते हुए जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार का घेराव भी किया।

Read Also: भारी बारिश के कारण मदुरै में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत

रैली को संबोधित कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “कर्नाटक में आज कांग्रेस सरकार की छठी गारंटी लागू हुई है। एक लाख SC-ST-OBC परिवारों को घर का मालिकाना हक, जो दशकों से गांव के बाहर आबादी में रहते आए हैं। ऐसी 2,000 आबादियों को ‘रेवन्यू विलेज’ बनाया गया। जमीनों की डिजिटल रजिस्ट्री- ताकि जमीन के कागजात डिजिटली निकल सकें। कर्नाटक सरकार इन लैंड टाइटल को गांव के ‘प्रॉपर्टी रजिस्टर’ में दर्ज करेगी। बचे हुए 50,000 परिवारों को अगले छह महीने में मिशन मोड में जमीन का हक दिया जाएगा। सरकार की गारंटी कमेटी हर घर जाकर जमीन के कागजात सौंपेगी।

खड़गे ने कहा कि, आज कर्नाटक में कांग्रेस सरकार एससी-एसटी-ओबीसी समुदायों सहित एक लाख से अधिक लोगों को स्वामित्व भूमि का अधिकार प्रदान कर रही है। हमने प्रदेश में अपनी सभी प्रमुख गारंटियों को पूरा किया है – गृह लक्ष्मी – 1.22 करोड़ लाभार्थी (42,552 करोड़ रुपये), गृह ज्योति – 1.63 करोड़ लाभार्थी (14,950 करोड़ रुपये), अन्न भाग्य – 72.02 करोड़ लाभार्थी (11,821 करोड़ रुपये), शक्ति – 460 करोड़ यात्री यात्राएं, निःशुल्क (11,516 करोड़ रुपये) और युवा निधि – 2.76 लाख लाभार्थी (327 करोड़ रुपये) । यदि आप यहां कांग्रेस सरकार की हर नीति को बारीकी से देखेंगे, तो आप देखेंगे कि हम सामाजिक और आर्थिक जीवन में इस अंतर को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हर साल हम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक सीधे लोगों के हाथों में पहुंचा रहे हैं।

इसके दूसरी ओर मोदी सरकार को निशाने पर लेकर खड़गे ने कहा, “केवल श्रेय लेने के लिए जाति जनगणना न करें। आंकड़ों में हेराफेरी करके राहुल गांधी को बदनाम करने का कोई शरारती प्रयास नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया सरकार ने आंतरिक आरक्षण लागू किया है, मुझे उस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बेदरा जामगामा नामक एक विशेष समुदाय, लिंगायत समुदाय में एक गरीब उप-संप्रदाय को एससी में जोड़ा जा रहा है। वे केवल 500 थे, आज वे पांच लाख हो गए हैं। ये कैसे हुआ? ऐसा नहीं होना चाहिए।”

Read Also: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “कर्नाटक में चुनाव के वक्त हमने 5 गारंटी दी थीं, लेकिन आज 6 पूरी की हैं। एक लाख से ज़्यादा परिवारों को उनकी ज़मीन का मालिकाना हक़ दिया गया है। यह कर्नाटक के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण गारंटी है, जिससे करोड़ों परिवारों को, खासकर गरीबों, दलितों और आदिवासियों को, सीधा फायदा होगा। हम चाहते हैं कि जिसके पास भी ज़मीन हो, उसे उसका मालिकाना हक़ मिले, क्योंकि यह हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *