Manali Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर मनाली के भानु ब्रिज के पास गुरुवार 25 जुलाई को यात्रियों से भरी बस पलट गई। बताया गया है कि बस यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: लखनऊ में CM योगी ने दी कारगिल जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि
बता दें, इस हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में 15 सड़कें बंद कर दी गईं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों यानी 28 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तेज हवा और निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से राज्य में बागानों, फसलों, कमजोर ढांचे वाले और ‘कच्चे’ घरों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है।