( प्रदीप कुमार ) – मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने प्राथमिकता के साथ गुरुवार से ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो ऐसी मांग की है। Manipur Violence…
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर INDIA ने उठाई ये मांग
आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ‘इंडिया के सभी घटक दलों की तरफ से सामूहिक तौर पर लाया गया है। इंडिया गुट की मांग है कि संसद के सभी कामकाज छोड़कर प्राथमिकता के साथ गुरुवार से ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर अपना विस्तृत जवाब दें। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ये मांग उठाई है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव महज कांग्रेस का नहीं बल्कि इंडिया के सभी घटक दलों का सामूहिक अविश्वास प्रस्ताव है। पिछले 84 दिन से मणिपुर में हिंसा हो रही है। मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। मणिपुर में समुदायों के बीच विभाजन हो गया है। मणिपुर में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। मणिपुर की राज्यपाल संविधान में दी हुई धाराओं का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। इन तथ्यों ने इंडिया गठबंधन को मजबूर किया कि वह केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आए।
Read Also- लोकसभा स्पीकर ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी
मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदन के बाहर कहा था कि मणिपुर की घटना शर्मनाक है। प्रधानमंत्री सदन से बाहर बयान दे सकते हैं तो उन्हें सदन के अंदर बोलने में कौन सी हिचकिचाहट और संकोच है? प्रधानमंत्री मोदी को दोनों सदनों में मणिपुर पर विस्तृत बयान देना चाहिए, क्योंकि ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब केवल सरकार का शीर्ष नेतृत्व दे सकता है।
मनीष तिवारी ने कहा कि ‘इंडिया’ चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस अविश्वास प्रस्ताव का विस्तृत जवाब देना चाहिए। इंडिया के घटक दलों की सामूहिक मांग है कि संसद में सभी कामकाज को एक तरफ रखते हुए कल गुरुवार को ही इस अविश्वास प्रस्ताव को प्राथमिकता पर रखते हुए इस पर चर्चा होनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

