Manish Sisodia: दिल्ली में एक स्कूल के पास हुए धमाके पर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है , उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली को गैंगस्टर चला रहे हैं , मनीष सिसोदिया ने कहा कि BJP ने लॉ एंड ऑर्डर गैंगस्टर के हाथों में सौंपी हुई है , आज लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति BJP ने खराब की है।
Read Also: देश के दूरस्थ आदिवासी अंचल को मिली एयर कनेक्टिविटी, PM मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ
दिल्ली के रोहिणी स्कूल के बाहर हुआ बम ब्लास्ट
AAP ने BJP पर जमकर निशाना साधा है दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर गैंगस्टर के हाथों में सौंप दिया है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब कर के रख दी है। आज हम सभी खतरे में है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक करने की बजाए BJP का सारा ध्यान दिल्ली में ‘आप’ सरकार के काम रोकने पर है।
Read Also: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सवाल खड़े किए , उन्होंने कहा कि दिल्ली में BJP की केंद्र सरकार के आधीन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस दो ही काम हैं। दोनों का ही दिल्ली में बुरा हाल है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस नदारत है। एलजी साहब और केंद्र सरकार ने त्योहार के मौसम की कोई प्लानिंग नहीं की है
इस मौके पर सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बाजारों में और भीड़ बढ़ेगी, ऐसे में दिल्ली के अंदर धमाका होना यह बताता है कि हमारी केंद्र सरकार किस तरह हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। उनको कहा की केंद्र सरकार को दिल्ली वालों की कोई चिंता नहीं है। उनको दिल्ली की कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस की चिंता नहीं है। यह धमाका केंद्र सरकार की विफलता को बताता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
