Mann Ki Baat: पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ रविवार यानी आज फिर से शुरू हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव को लेकर बात की और कहा मैं आज देशवासियों को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास जताया है।2024 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव नहीं हुआ है, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट मतदान किया । मैं चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़े हर एक व्यक्ति को इसकी बधाई देता हूं।
Read Also: हरियाणा में तारा-सितारा नहीं चलेगा, बिना बैसाखी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी BJP: अमित शाह
लोकसभा चुनाव पर क्या बोले पीएम- पीएम मोदी का ये कार्यक्रम चार महीने बाद प्रसारित हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को 25 फरवरी 2024 को संबोधित किया गया था ।आज 111वें एपिसोड में पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम लोगों को संबोधित कर रहे हैं.बता दें कि मन की बात कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव के कारण रोक दिया गया था । जिसके बारे में पीएम मोदी ने खुद ही ऐलान किया था।
Read Also: लद्दाख में LAC के पास हुआ बड़ा हादसा, टैंक से श्योक नदी पार कर रहे पांच जवान शहीद
हूल दिवस के बारे में पीएम ने बात की- मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने आदिवासी भाई-बहन पर चर्चा की और हूल दिवस’ के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं। यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा
ओलंपिक पर की बात –पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के बारे में बताया कि टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था।उसके बाद से ही हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए है शूटिंग में हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है।
22 भाषाओं में होता है प्रसारण –आपको बता दें कि मन पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है । जिनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं. मन की बात का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केन्द्रों पर किया जाता है।