नई दिल्ली: भारतीय एसएमबी के लिए तेजी से बढ़ रहे नियोबैंक फ्लोबिज़ ने आज अभिनेता पद्मश्री मनोज बाजपेयी को अपने मायबिलबुक का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि बेंगलुरू स्थित इस फिनटेक का लक्ष्य एसएमबी सेक्टर में अपनी पहुंच को बढ़ाना और अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट मायबिलबुक को अपनाये जाने में तेजी लाना है।
मायबिलबुल इस्तेमाल में आसान एक जीएसटी बिलिंग एवं अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और मनोज बाजपेयी इसके ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं।
इस पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि हम रोजाना जिन उत्पादों एवं सेवाओं का उपभोग करते हैं, उनमें से ज्यादातर की पेशकश हमारे देश के छोटे और मझोले बिजनेस द्वारा की जाती है।
हालांकि, समर्पित डिजिटल टूल्स और फाइनेंशियल सर्विसेस के मामले में यह एसएमबी ऐतिहासिक रूप से कम सेवा प्राप्त करते रहे हैं।
और इसलिए, मैं एसएमबी के विकास को तेज करने के फ्लोबिज़ के मिशन से निजी तौर पर बहुत प्रभावित हुआ, क्योंकि वे अपने प्रोडक्ट मायबिलबुक के जरिए तकनीकी समाधान और तैयार सेवाएं दे रहे हैं।
खासकर कोविड-19 महामारी के बाद से व्यावसायों के लिए डिजिटल बनने की जरूरत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है और मायबिलबुक इस जरूरत को पूरा करने के लिए सबसे सटीक एप्लीकेशंस में से एक है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
