(अंशिका राणा)- Manoj muntashir-फिल्म आदिपुरूष रिलीज होने के बाद से ही अपने डायलॉग को लेकर विवाद में रही है। लोगों ने फिल्म के डायलॉग का विरोध कर दिया। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी डायलॉग और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी जमकर ट्रोल किया। एक लंबे समय और उनके बयानों के बाद अब लोगों से माफी मांग ली है। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म को लोगों ने जैसा सोचा वह सोच के बिल्कुल विपरीत दिखाई दी।
मनोज ने ट्वीट में क्या लिखा
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर माफी मांगी। मनोज ने साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है। मनोज ने ट्वीट में लिखा कि मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हुं। भगवान बजरंगबली हम सब पर कृपा करें और हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।
क्यों विवाद में रही फिल्म
आदिपुरूष शुरू से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों से घिरी हुई थी। फिल्म के डायलॉग से लोगों में भी रोष देखने को मिला। फिल्म में हनुमान और अन्य के डायलॉग को दर्शकों ने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर आलोचना की। डायलॉग के राइटर मनोज मुंतशिर को भी खूब ट्रोल किया गया। अब ट्रोलिंग के बाद मनोज ने दर्शकों और साधु-संतों से माफी मांग ली है।
Read also-राहुल गांधी ने की धान रोपाई साथ ही चलाया ट्रैक्टर, किसानों से की बातचीत
फिल्म का कलेक्शन
अब अगर बात की जाए फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म अपने बजट तक की भी कमाई नहीं कर पाई। 600 करोड़ में बनी आदिपुरूष बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई। रिलीज के दिन से फिल्म की कमाई लगातार घटती दिखाई दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

