खुशियां लेकर आ रहा मानसून…होगी दिल्ली में झमाझम बारिश! जानें इन जगहों का भी मौसम?

Weather: Monsoon is bringing happiness...there will be heavy rain in Delhi! Know how is the weather of these places? imd weather update, mausam, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, delhi weather news hindi, imd rainfall alert, imd rainfall news, western disturbance, temperatute, delhi weather today, heatwave, heat wave in north india, delhi ncr weather forecast, north india heat wave, heat wave in north india today, delhi ncr rain alert, delhi ncr rain alert today, north india weather update, mausam, monsoon, monsoon update, north india temperature, #IMD, #weather, #WeatherUpdate, #mausam, #MausamKiJankari, #DelhiNCR, #heatwave, #mansoon, #rajasthan, #india, #northeast, #northindia, #temperature-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Mansoon: देशभर में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है और लगभग सभी इलाकों में लोगों को लू से राहत मिल गई है। देश का आधा से अधिक हिस्सा मॉनसून से कवर हो चुका है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है। लेकिन यहां भी हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरुर पहुंचाई है।

Read Also: आपातकाल के 50 साल पूरे होने के मौके पर 25 जून को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी BJP

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से को आच्छादित करते हुए मॉनसून यूपी की पूर्व दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है। यह अब कभी भी राज्य में प्रवेश कर सकता है और वर्षा की शुरुआत कर सकता है। यदि हवा की गति की बात की जाए तो आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है, और आसमान बादलों से घिरे रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तापमान 31 डिग्री से 38 डिग्री तक रहेगा। मथुरा और आगरा में 3 से 4 डिग्री अधिक तापमान हो सकता है। फिलहाल, यूपी में मॉनसून 26 जून से आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिनों तक हल्की बारिश होगी, लेकिन 26 जून से अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 27 और 28 जून को अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।


बता दें, दिल्ली के लोगों को धूप से राहत मिली है। दिल्ली में भी कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट है। 29 और 30 जून को दिल्ली में आमतौर पर बादल रहेंगे और साथ ही बारिश भी हो सकती है। तापमान भी इन दिनों निरंतर गिरने वाला है। आज दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान रह सकता है, लेकिन महीने के अंत तक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। महीने के अंत तक दिल्ली में मॉनसून आ जाएगा और अच्छी बारिश होगी।

Read Also: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली

स्काईमेट, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, का कहना है कि आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हल्की से मध्यम वर्षा ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश हो सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *