Sharda Sinha News: लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर अनुराग कश्यप, मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी और सोनू निगम समेत सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने शोक जताया।शारदा सिन्हा को चाहने वाले उन्हें ‘बिहार कोकिला’ भी कहते हैं।72 साल की गायिका 2017 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित थी और उन्हें एम्स के कैंसर संस्थान ‘इंस्टिट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल’ के आईसीयू में रखा गया था।
Read also- यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर से 10 लोगों की दर्दनाक मौत
शारदा सिन्हा ने मैथिली, भोजपुरी और मगही भाषाओं जैसे “छठी मैया आई ना दुआरिया”, “हो दीनानाथ”, “द्वार चेकाई” और “पटना से” जैसे प्रमुख गानों को गया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मी गाने भी गाए थे। जैसे, “तार बिजली” (“गैंग्स ऑफ वासेपुर”), “कहे तो से सजना” (“मैंने प्यार किया”), और “बाबुल” (“हम आपके हैं” कौन”)
Read also- IPL Auction: सऊदी अरब में सजेगी प्लेयर्स की मंडी, 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
“गैंग्स ऑफ वासेपुर” का डायरेक्शन करने वाले कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “तार बिजली” के बोल के साथ सिन्हा की तस्वीर शेयर की।पॉपुलर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने कहा कि छठ पूजा के त्योहार में शारदा सिन्हा जी को खोना बेहद दुखद है।भोजपुरी एक्टर और नेता रवि किशन ने कहा कि सिन्हा की आवाज के बिना हर त्योहार सूना लगता है, खासकर छठ का त्योहार, यही वजह है कि इस दिन “छठी मैया” ने उन्हें अपने पास बुला लिया।
पूर्व भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, जिन्होंने मंगलवार को एम्स दिल्ली में सिन्हा के निधन के बाद उनके परिवार से मुलाकात की और एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया।उन्होंने एक्स पर लिखा “छठी मैया और भक्ति के गानों के जरिए देश-दुनिया में भोजपुरी की मिठास देशभर में फैलाने वाली बड़ी बहन शारदा दीदी के आज दिल्ली एम्स में अंतिम दर्शन किए। शारदा दीदी का निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”
