MATHURA SEWER LINE ACCIDENT: सीवर लाइन की सफाई करने उतरे 2 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. हादसा शनिवार की देर शाम वृंदावन कोतवाली इलाके के केशव धाम स्थित एक प्राइवेट होटल में हुआ. परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में शनिवार रात सीवर लाइन की सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई।घटना केशव धाम इलाके में एक गेस्ट हाउस के पास हुई.…MATHURA SEWER LINE ACCIDENT
Read also- लोकसभा अध्यक्ष ने संसद परिसर और लाल किला परिसर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया
अधिकारियों ने बताया, “घटना केशव धाम इलाके में एक गेस्ट हाउस के पास सीवर लाइन पर हुई, जहां गेस्ट हाउस ने सफाई के लिए दो निजी मजदूरों को रखा था। मृतकों में से एक की पहचान छोटेलाल (38) के रूप में हुई है और उसके साथ काम करने वाला दूसरा व्यक्ति लगभग 40 साल का था।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read also- कांग्रेस का आरोप-छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार रैशनलाइजेशन के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद कर रही
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद, नगर पालिका मृतक के परिवार को मुआवजा देगी।हालांकि मजदूर नगर निगम से नहीं थे, लेकिन हम परिवारों को भरोसा देते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।