बंगाल की खाड़ी में तूफान की आहट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mausam: Storm threatens in Bay of Bengal, Meteorological Department issues warning, weather update, weather update today, cyclonic circulation, imd heavy rainfall, monsoon report, aaj ka mausam, weather update, today's weather update, cyclonic circulation, imd heavy rainfall, #weather, #weatherforecast, #WeatherUpdate, #WeatherAlert, #cyclonic, #IMD, #IMDAlert, #rainydays, #rain, #mansoon, #mausam-youtube-facebook-twitter-amazon-google-weather-cyclone-totaltv live, total news in hindi

Mausam: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव सोमवार 9 सितंबर तक गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा इससे 12 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। Mausam:

Read Also: RG-Kar मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के लिए न्याय की मांग तेज, सड़कों पर तिरंगा और मशाल लेकर उतरे लोग

बता दें, मौसम विभाग ने रविवार 8 सितंबर को कहा कि वेदर सिस्टम सोमवार रात तक पुरी और दीघा के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकता है। दक्षिण बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, नॉर्थ 24 परगना, हुगली, नादिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिले में 12 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Read Also: उसम पर मानसून का छींटा, गर्मी से मिला निजात… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मछुआरों को 11 सितंबर तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के साथ बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी है। आईएमडी के मुताबिक हालात और खराब हो सकते हैं। 50 से 60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की तफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *