(अजय पाल) माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद व उसके साथ सूटर गुलाम अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउटर में मार गिराया । वहीं इस एनकाउंटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया दी।
मायावती ने ट्वीट किया
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके लिखा प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चा गर्म है । लोगों को ऐसा लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद प्रयागराज में पुराने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया गया है। पुलिस की टीम पुराने शहर में लगातार गश्त कर रही है। साथ में सोशल मीडिया में किए जाने वाले मैसेज पर नजर रखा जा रही है।
Read Also – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम पद खाली नहीं है, नीतिश कुमार पर बरसे गिरिराज सिंह
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया
यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अतीक अहमद को छुड़ाने का प्रयास किया जा सकता था । एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर बरामद किए गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
