मेयर जयप्रकाश की इस घोषणा के बाद MCD कर्मचारियों का धरना खत्म !

दिल्ली। (रिपोर्ट- कुलदीप शर्मा) वेतन के लिए पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे एमसीडी कर्मचारियों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। क्योंकि एमसीडी मेयर जयप्रकाश ने कर्मचारियों को नवंबर तक उनका सारा वेतन देने की घोषणा की है।

आपको बता दें, वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे एमसीडी के कर्मचारी अपना धरना खत्म करने को तैयार हो गए हैं, क्योंकि नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश नाराज कर्मचारियों को मनाने में कामयाब रहे। वेतन के मुद्दे पर मेयर ने कर्मचारियों के साथ बैठक की और बैठक के बाद एमसीडी मेयर ने कर्मचारियों को नवंबर तक उनका सारा वेतन देने की घोषणा की है। मेयर ने एक बार फिर दिल्ली सरकार से एमसीडी का बकाया फंड जल्द जारी करने की मांग की है।

मेयर की घोषणा के बाद कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला लिया है। एमसीडी के हजारों कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है । वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में रोजाना 3 घंटे के लिए सांकेतिक हड़ताल कर रहे थे। नवंबर तक वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने इस बार पूरी तरह हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है।

फिलहाल, एमसीडी कर्मचारी धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए मान गए हैं लेकिन एमसीडी में सैलरी का ये संकट कोई नया संकट नहीं है। इससे पहले भी कर्मचारी इसी तरह कई बार वेतन के लिए धरने प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच फंड को लेकर भी कई सालों से टकराव चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter