मेरठ की एक रामभक्त ने सूखी पत्तियों पर पेश की भगवान राम की जिंदगी की झांकी

meerut woman leaf art- 22 जनवरी पूरे भारत के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण हैं क्योकि इस दिन रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा जा रहा है. इस दिन को पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था और इस पल के कुछ दिन ही बचें है.

देशभर में अयोध्या राम मंदिर सुर्खियो में हैं.शहर -शहर ,गली-गली मे रामभक्त भगवान श्री राम  के लिए कुछ न कुछ गतिविधियां कर रहे है. किसी शहर मे मंदिर की प्रतिमां बनाई जा रही है कही पर राम जी के लिए खास तुलसी का मालाएं और गुजरात गुजरात के वडोदरा से एक शख्स ने 108 फुट लंबी अगरबत्ती बनाई, और एक रामभक्त  ने 2100 किलोग्राम की घंटा, 1100 किलोग्राम वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फुट ऊंचा ताला और चाबी और आठ देशों का समय एक साथ बताने वाली एक घड़ी विशेष आकर्षण हैं

Read also –अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की शोभा बढ़ाने के लिए तुलसी की पत्तियों से बनी खास मालाएं

वही मेरठ की एक राम भक्त ममता ने ममता गोयल भी अपने अलग औऱ अनोखे हुनर से चर्चा में हैं. 62 वर्षीय ममता यूं तो एक गृहणी हैं. लेकिन, अपने खास हुनर की वजह से हर कोई उन्हें जानने को आतुर है. ममता गोयल ने अपने हुनर से भगवान श्री राम के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा लेने, सीता स्वयंवर, वनवास जाने, रावण का वध करने और अयोध्या के मंदिर समेत तमाम प्रसंगों को बेहद ही खूबसूरत ढंग से अलग-अलग पेड़ पौधों की पतियों और पत्तों पर उकेरा है.

ममता गोयल, लीफ आर्टिस्ट ममता गोयल ने कहा कि मैं आर्ट करती हूं तो मेरा है कि मेरा वो सब जो भगवान राम जी के चरित्र हैं रामायण में, रामचरित्रमानस में, तो वो मैं अपनी आर्ट के द्वारा कुछ दूं, तो वही है मेरा कि मेरा भी उसमें कुछ योगदान हो इसमें। प्रेरणा तो मैंने नेट पर किसी को देखा था, जापानी आर्टिस्ट थे वो, तो मुझे बहुत अच्छा लगा, मैंने सोचा कि ट्राई करके देखती हूं, होगा या नहीं, मैंने किया तो हो गया, फिर धीरे-धीरे, करते-करते मैं भगवान जी वगैरह के चित्र बनाने लगी।

Read also – 10 रुपये तक सस्ता होने वाला है डीजल और पेट्रोल? जल्द हो सकता है ऐलान

आगे कहा कि राम मंदिर जो बनाया है मैंने, एक लीफ पर वो मंदिर दिखाना बड़ा मुश्किल था, वो कटने का भी डर रहता है, सारी बारीकी से वो खंभे और बाकी सब कुछ करना थोड़ा मुश्किल काम है। खाली मंदिर-मंदिर में मुझे आठ-10 दिन लग गए। इसके अलावा फिर मैंने वो अयोध्या नगरी लिखी है उसमें, हनुमान जी बनाए हैं, भगवान राम जी बनाए हैं, टाइम तो 15 दिन लग गए करीब।उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाली ममता गोयल ने भगवान श्रीराम के लिए अपनी आस्था को लीफ आर्ट के जरिए पेश किया है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ममता ने भगवान राम की जिंदगी से जुड़ी तमाम कथाओं को खूबसूरती से सूखी पत्तियों पर उकेरा है।

पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट ममता गोयल ने इंटरनेट पर एक जापानी लीफ आर्टिस्ट को देखकर ये कला सीखी।ममता ने 2018 से लीफ आर्ट का इस्तेमाल शुरू किया। वे अब तक करीब 200 ऐसी कलाकृतियां बना चुके हैं।भगवान श्रीराम को समर्पित अपने हर नए और खास आर्ट वर्क को पूरा करने में ममता गोयल को करीब 15 दिन का वक्त लगा।भगवान श्रीराम के अलग-अलग अंदाज को दिखाने वाले अपने लीफ आर्ट वर्क के साथ ममता अयोध्या जाने की योजना बना रही हैं। वे इन्हें श्रीराम मंदिर को भेंट करेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *