(अजय पाल) Weather Update Today :भले की इस साल मानसून देरी से आया लेकिन जैसे ही मानसून ने दस्तक दी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। कुछ राज्यों में मानसून की बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति भी देखने को मिली। एनसीआर में पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है।बारिश को होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की अलर्ट जारी किया।
बारिश का अलर्ट जारी – दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की भी स्थिति बन गई है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत कई जगहों पर आज भी सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
Read also -भाजपा सांसद ने संविधान से INDIA शब्द हटाने की मांग की,कहा- ये ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक
इन राज्यों में हो सकती है बारिश – मौसम विभाग के अनुसार आज महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, व तेलंगाना में तेज बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक देशभर में 31 जुलाई तक बारिश के ऐसे ही हालात बने रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
