Milkshake Side Effects: मिल्क शेक के शौकीनों सावधान! स्टडी में हुआ ब्रेन सेल्स को नुकसान का खुलासा

Milkshake Side Effects, #MilkshakeSideEffects, #BrainHealth, #HealthyChoices, #NutritionAwareness, #FoodSafety, #MilkshakeLovers, #HealthRisks, #StudyFindings, #WellnessTips, #StayInformed,

Milkshake Side Effects: गर्मीयों का मौसम चल रहा हैं इस गर्मी के मौसम या कभी कभी स्वाद बदलने के लिए लोग मिल्क शेक को हेल्दी ड्रिंक मानकर खूब पीते हैं. चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, बनाना या मैंगो मिल्क शेक बच्चों से लेकर बड़ों तक सबसे फेवरेट होते हैं. लोग इसे एनर्जी और न्यूट्रिशन से भरपूर मानते हैं. लोग इसे अच्छी सेहत बनाने के लिए भी पीते है. और कुछ लोग तो इसका रोजाना सेवन करते है.

लेकिन हाल ही में एक स्टडी ने चौकाने वाला खुलासा किया हैं . जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएगें आपको बता दें कि ज्यादा मिल्क शेक का सेवन आपके दिमाग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. और मिल्क शेक में मौजूद शुगर और हाई फैट कंटेंट ब्रेन सेल्स को डैमेज करने का काम कर सकता है.Milkshake Side Effects

Read also- Puja Khedkar : पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के घर से मिला अगवा ड्राइवर, खेडकर परिवार पर फिर उठा विवाद

मिल्क शेक क्यों होता हैं नुकसानदायक – आपको बता दें कि मिल्क शेक देखने में चाहे जितना स्वादिष्ट और एनर्जेटिक लगे, लेकिन यह सेहत के लिए उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है। मिल्क शेक में अत्यधिक मात्रा में शुगर, फ्लेवरिंग एजेंट्स और हाई कैलोरी होती हैं। जब हम इसे बार-बार पीते हैं, तो शरीर में ग्लूकोज का स्तर तेजी से बढ़ता है। लगातार हाई शुगर का सेवन करने से ब्रेन के न्यूरॉन्स पर दबाव बढ़ता है, जिससे धीरे-धीरे उनकी कार्य क्षमता प्रभावित होने लगती है.Milkshake Side Effects

ब्रेन सेल्स पर असर- रोजाना मिल्क शेक पीने से ब्लड शुगर अचानक बढ़ता और गिरता रहता है. जिसे ब्लड शुगर फ्लक्चुएशन कहा जाता हैं. ब्लड शुगर का अचानक बढ़ना और गिरना सेहत के लिए काफी खतरनाक होता हैं. ये उतार-चढ़ाव दिमाग की कोशिकाओं को डैमेज करता है. स्टडी के अनुसार, हाई शुगर डाइट से memory loss और न्यूरोलॉजिकल डिजीज का रिस्क बढ़ सकता है.Milkshake Side Effects

Read also- BMW Accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की जान लेने वाली BMW ड्राइवर महिला गिरफ्तार

कैसे करें बचाव?- नेचुरल फ्रूट स्मूदी चुनें – ताजे फलों को दूध या दही के साथ मिलाकर बिना शुगर स्मूदी बनाएं.
हफ्ते में 2 बार ही पिएं – रोजाना मिल्क शेक पीने की आदत से बचें.
चीनी की जगह हेल्दी ऑप्शन – मिल्क शेक में शहद या गुड़ का उपयोग किया जा सकता है.
बच्चों में लिमिट करें – बच्चों को रोजाना शुगरी शेक देने के बजाय ताजे फल खाने की आदत डालें.Milkshake Side Effects

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *