भारत में PUBG बैन, 118 चीनी APPs पर IT मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली– भारत के आईटी मंत्रालय ने बुधवार को PUBG सहित भारत में 118 चीनी APPs बैन करने का आदेश जारी किया है। 

मंत्रालय ने देश की सुरक्षा और संप्रभुता का ख्याल रखते हुए ये फैसला लिया । PUBG सहित We Chat भी इन 118 Apps की सूचि में शामिल हैं जिन्हें बैन किया गया है। इस बार जिन चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं।

Also Read: भारत-चीन बॉर्डर पर हाई अलर्ट, भारतीय सेना ने तैनात किए टैंक !

गौरतलब है कि इससे पहले लोकप्रिय टिकटॉक समेत चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। जून के आखिर में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया। इस तरह अबतक चीन के 224 ऐप पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से तनाव जारी है। जिसको लेकर लगातार भारतीय सरकार द्वारा चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *