Stop Mobile Addiction of the Child : मोबाइल फोन के बिना जीवन अधूरा सा लगता है। लेकिन फोन का अधिक यूज करने के परिणाम काफी घातक होते हैं।बच्चे क्या बूढ़े, सब मोबाइल फोन के आदी हो गए है।इन दिनों यूथ सोशल मीडिया में पूरा पूरा दिन बीता देत है। सोते-जागते, खाते-पीते, सिर्फ फोन की स्क्रीन में घुस रहते हैं। अब माता-पिता बचपन से ही बच्चों को मोबाइल की आदत डाल देते हैं। वह रोता है तो उसके सामने मोबाइल रख देते हैं। ऐसे में बच्चा मोबाइल का एडिक्ट हो जाता है।
जब पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल से दूर करते हैं तो वह रोने लगता है। और हां, अगर उन्हें मोबाइल वापस नहीं मिलता तो वह खाना छोड़ने जैसी धमकी भी देते हैं। बच्चों को मोबाईल फोन की लत से दूर करें ये टिप्स फॉलो करे।
Read also-चेन्नई में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
1.प्यार से समझाए- इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में पेरेंट्स के जब करने के कारण कई बार वे बच्चों के पर्याप्त समय नहीं दे पाते है।बच्चो को मोबाइल की लत को छुड़ाने के लिए प्यार से समझा डांटे नहीं । प्यार से बोलने पर बच्चों जल्द ही आपकी बात मान लेगा ।
3.बच्चें को बिजी रखें – बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए बच्चे को बिजी रखें ।बच्चों को मोबाइल से दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें बिजी रखें. आप उन्हें कुछ टास्क दे सकते हैं आउटडोर गेम्स में इंवॉल्व कर सकते हैं.