बिहार के आरा में लुटेरों ने एक्सिस बैंक की शाखा से 16 लाख रुपये लूटे

Bihar News: बिहार के आरा में बुधवार को पांच बदमाशों ने एक्सिस बैंक की एक शाखा से 16 लाख रुपये लूट लिए। लुटेरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब बाहर भारी पुलिस बल तैनात था। बावजूद बदमाश वारदात कर भाग निकले।बदमाश जिस वक्त बैंक में लूटपाट कर रहे थे, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। बावजूद पांचों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, जिससे पुलिस को शर्मिंदा होना पड़ा।आरा के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा, “बैंक कर्मचारी एक कमरे में बंद थे। ये जानकारी मिलने के बाद कि लुटेरे अभी भी अंदर हैं, हमने बैंक के सभी कमरे चेक किये और पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई नहीं मिला।सीसीटीवी से पता चला है कि बैंट लूटने वाले बदमाशों की संख्या चार या पांच थी, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच थी। पहले दो लुटेरे खाता खुलवाने के बहाने बैंक में अंदर आए।

Read also-चक्रवात मिचौंग की वजह से एनटीआर जिले में 500 एकड़ धान के खेत पानी में डूबे

इसके बाद तीन और बदमाश बैंक में घुसे। बदाशों ने बंदूक की नोक पर कैशियर को लूट लिया। उन्होंने काउंटर से लगभग 16 लाख रुपये लूटे और भाग निकले।एसपी ने कहा कि उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रामकुमार यादव, एसपी आरा, बिहारः हमारे जो बैंक कर्मी थे वो अंदर एक कमरे में बंद थे उनको निकला गया। इनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अपराधी अंदर ही है। थोड़ी देर लगा हमने सारे रूम एक-एक इसमे चेक किया जो बैंक मे थे तो पता चला कि कोई भी अंदर नहीं है, जब फुटेज चेक किया गया तो पता चला वो अपराधी चार से पांच की संख्या में थे। 18-20 साल के थे। उनका हुलिया फोटो पूरा आ गया है। वो बैंक के अंदर कोई खाता बनाने के नाम पर पहले दो लड़के घुसते हैं, कहते हैं हमें खाता खुलवाना है। और जैसे ही वह कहता है अच्छा ठीक है अपना कागज़ बता दे क्या क्या लगेगा इतने में तीन अपराधी बाहर से घुसते हैं। कट्टे के दम पर सभी अधिकारियों को एक कमरे में बंद कर देते हैं।

काउंटर पर एक आदमी के द्वारा तीन लाख रुपये जमा किया गया था और बैंक द्वारा लोगो को जो बांटा जाता है, पैसा वो लगभाग 13 लाख के आस-पास था। कुल लगभग 16.5 लाख के आसपास पैसे थे जो काउंटर पर रखे थे उसी को वो अपराधी अपने बैग में रखते हैं और वहां से भाग जाते हैं। हलाकी वो लोग ट्राई किये थे कि बैंक के चेस्ट में जो पैसे रखे थे उसको खोला जाए लेकिन वो उनसे नहीं हो पाया। उसके बाद अपराधी चार से साढ़े चार मिनट में गेट बाहर से बंद करके फरार हो गए।

( Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *