(प्रदीप कुमार)-कांग्रेस ने कहा कि चीन के नागरिक वू उयानबे ने भाजपा शासित गुजरात में केवल नौ दिनों में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये ठग लिए और फरार हो गया। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मगर भारतीयों को लूटने वाले चीनी घोटालेबाज पर कार्रवाई नहीं हुई कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अब चीनी नागरिक वू उयानबे के भागने से साबित होता है कि केंद्र सरकार धोखाधड़ी, लूट और विदेशी तटों पर उड़ान की सुविधा देती है। मोदी सरकार को इस घोटाले पर एक श्वेत पत्र जारी कर देश को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया और पब्लिसिटी के चैयरमेन पवन खेड़ा ने कहा कि एक चीनी नागरिक वू उयानबे 2020-22 में भारत में रहा, उसने एक नकली फुटबॉल सट्टेबाजी दानी डाटा एप बनाया। यह घोटालेबाज पाकिस्तान से सटे गुजरात के संवदेनशील इलाकों में रहा। चीनी घोटालेबाज ने नौ दिनों में 1,200 लोगों से 1,400 करोड़ रुपये की ठगी की और देश से भाग गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि लोगों को 4,600 करोड़ रुपये तक का भारी चूना लगाया गया है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात सीआईडी के अनुसार पैसा दुबई और यूरोपीय देशों में भेजा गया यह एक बड़ा हवाला घोटाला हो सकता है और पैसे का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया जा सकता है। दिसंबर 2022 में ही सीआईडी ने एनआईए, ईडी और जीएसटी विभाग को भी जांच में शामिल होने की सूचना दे दी थी। फर्जी कंपनियों के नाम पर कई फर्जी बैंक खाते पंजीकृत किए गए।
Read also-जाति आधारित गणना के सर्वे का निजी डेटा सार्वजनिक नहीं करेगी-बिहार सरकार
पवन खेड़ा ने सवाल पूछते हुए कहा कि गलवान के बाद जैसे चीनी घुसपैठियों के बारे में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत में कोई घुसा ही नहीं, क्या वे फिर ऐसा दोहरायेंगे? भारत में कुछ चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद क्या मोदी सरकार अब चीनी नागरिकों को मेक चाइनीज एप्स इन इंडिया के लिए आमंत्रित कर रही है? एजेंसियां चीनी नागरिक वू उयानबे और उसके डिजिटल घोटाले को क्यों नहीं पकड़ सकीं? जब ठगी के शिकार लोग सोशल मीडिया पर अपनी दुर्दशा बता रहे थे, तब केंद्र सरकार कुम्भकर्णीय नींद में क्यों सो रही थी? यूपी पुलिस ने इस ऐप को क्यों प्रमोट किया? पुलिस यह प्रचार किसके इशारे पर कर रही थी। लगातार ड्रग्स की बरामदगी के बाद क्या भाजपा अब गुजरात को जुए के काले धंधे की ओर धकेल रही है?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
