गाजियाबाद, (करणवीर कश्यप): इन दिनों गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसती जा रही है। जिसके चलते गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो जगह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया गया। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।
आपको बता दें कि, इन दिनों पुलिस ने लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान थाना मधुबन बापूधाम में हुई मुठभेड़ में 50,000 इनामी बदमाश को मार गिराया तो वही दूसरी तरफ थाना इंदिरापुरम इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में ₹1,00,000 के इनामी शातिर बदमाश को मार गिराया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में एसपी सिटी एंव CO प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी और 1 जवान गोली लगने से घायल हो गया।
Read Also – राजेंद्र नगर विधानसभा के प्रत्याशी होंगे दुर्गेश पाठक, संजय सिंह ने BJP अध्यक्ष को ललकारा
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के SSP मुनिराज ने बताया कि देर रात सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में भी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया तो संदिग्ध पुलिस बैरिकेटिंग तोडकर भागने लगे और बाइक फिसलने के कारण गिर गये। गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों की तरफ से पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव 1 आरक्षी भी गोली लगने से घायल हो गया।
गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि आत्मरक्षा मे पुलिस पार्टी की तरफ से भी गई फायरिंग के दौरान दो अलग-अलग एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सको द्वारा बदमाशों को मृत घोषित किया गया है। जिनमे से एक की पहचान राकेश निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्दनगर के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त थाना कविनगर से हत्या के आरोप में उसकी तलाश की जा रही थी। अभियुक्त 50,000/-रुपये का इनामी था एंव उसके विरुद्द संगीन धाराओ में करीब 15-16 मामले दर्ज हैं। अपराधी की पहचान बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश निवासी दुजाना थाना बादलपुर गौतमबुद्दनगर के रुप में हुई है। दोनों ही बदमाश इनामी है और हत्या लूट के बहुत सारे मामले दर्ज हैं। गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि इन दोनों के ढेर हो जाने के बाद हत्या और लूट जैसी अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
