वाशिंगटन डीसी में मोदी समर्थकों ने राष्ट्रीय स्मारक और लिंकन मेमोरियल पर रैली की -कही ये बात

Lok Sabha Election 2024

Washington:अमेरिकी की राजधानी वाशिंगटन डीसी(Washington DC) में ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और लिंकन मेमोरियल से लेकर पश्चिमी तट पर प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी जीत के लिए रैलियां कीं।प्रेज रिलीज में रविवार को कहा गया कि ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूएसए की तरफ से आयोजित(Organized by Overseas Friends of BJP USA) मोदी का परिवार मार्च” 16 से ज्यादा शहरों में प्रतिष्ठित जगहों पर आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और एनडीए के 400 से ज्यादा सीटें जीतने पर विश्वास जताया गया।

Read also-दिल्ली जल बोर्ड घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा में BJP का हंगामा – जानें क्या कुछ कहा ?

वाशिंगटन डीसी में एक बीजेपी समर्थक ने कहा, “भारत मेरी ‘जन्मभूमि’ है और अमेरिका मेरी ‘कर्मभूमि’ है। मैं मोदी सरकार के पक्ष में हूं और मैं लोगों से मोदी को वोट देने का आग्रह करती हूं। सुनिश्चित करें कि हर कोई मोदी को वोट दे। आपका परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी मोदी के लिए वोट करते हैं। हमें बड़ी उम्मीदें हैं कि मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं। हमें उन्हें वोट देकर इसमें योगदान देने की जरूरत है।”प्रेज रिलीज में कहा गया है कि बीजेपी समर्थक पीएम मोदी और भारत के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए इकट्ठा हुए थे।

अलका व्यास  बीजेपी समर्थक

“भारत मेरी ‘जन्मभूमि’ है और अमेरिका मेरी ‘कर्मभूमि’ है। मैं मोदी सरकार के पक्ष में हूं और मैं लोगों से मोदी को वोट देने का आग्रह करती हूं। सुनिश्चित करें कि हर कोई मोदी को वोट दे। आपका परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी मोदी के लिए वोट करते हैं। हमें बड़ी उम्मीदें हैं कि मोदी भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे हैं। हमें उन्हें वोट देकर इसमें योगदान देने की जरूरत है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *