Moga Accident News : पंजाब के मोगा जिले के बरनावा रोड़ के पास दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई हैं मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। ये दुर्घटना सुबह करीब सात बजे पेट्रोल पंप के सामने हुई..Moga Accident News
Read also- दिल्ली के कैंट इलाके में सरेआम एक लड़के ने एक युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि तीन लोग मृत हैं। कार की गति बहुत तेज थी और वे डिवाइडर से टकरा गई थी।मृतकों में से दो की पहचान परमिंदर कुमार और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है और एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन आ गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read also- गर्मी का मौसम आया आंखों में कई बीमारी लाया,कैसे करें बचाव – जानें
पुलिस स्टेशन प्रभारी गुरमेल सिंह ने कहा कि हमें सुबह सात बजे सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के सामने एक गाड़ी पलट गई है।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को मृत पाया। कार की गति बहुत तेज थी और वे डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों की पहचान 35 साल के परमिंदर कुमार और 29 साल के हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों मृतकों के परिजन आ गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।