गर्मी का मौसम आया आंखों में कई बीमारी लाया,कैसे करें बचाव – जानें

Eye Care Tips in Summer, Eye Care Tips, Eye Care, vitamins for eye care, minerals for eye care, lifestyle, health tips, eye health, Summer Eye Care, Eye Protection, Nutrients For Eyes, Summer Eye Health, Eye Care Tips, Vitamins For Eye Health, Summer Eye Safety, Eye Care During Heat, Essential Nutrients For Eyes, Eye Care In Summer

Summer Eye Care Tips: गर्मी का मौसम शुरु हो चुका हैं और गर्मी के मौसम में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.इन दिनों कई बीमारियों की चपेट में आने की आशंका रहती है. गर्मी में ड‍िहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. हमारे शरीर में अगर कोई चीज सबसे सेंसिटिव होती है तो वों हमारी आंखे.दरअसल गर्मी का मौसम हमारी आखों के लिए भी कई परेशानियां लेकर आता है. ऐसे में आंखो पर जहां गर्मी की सीधा असर देखने को मिलता है और आंखों की कई तरह की समस्याएं होनी शुरू हो जाती है.वही गर्मी से बचने के लिए आंखों को खास देखभाल की बेहद जरुरत होती है|

आपको बता दें कि कुछ व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स होते हैं जो हमारी आंखों की खास देखभाल करने में सक्षम होते हैं। आज हम आपको इसके बारे में वि‍स्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में…

Read also- सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने बताई ये बड़ी वजह

Vitamin A- विटामिन ए आंखों की सेहत के लिए सबसे अहम माना जाता है। यह रेटिना को स्वस्थ रखने में मदद करता है और रात में देखने की क्षमता को बेहतर बनाता है। गर्मी में अक्सर आंखों में सूखापन या जलन की समस्या होती है, जिसमें विटामिन A काफी फायदेमंद होता है।

Vitamin C- गर्मी के मौसम में धूल और प्रदूषण के कारण आंखों में जलन या लालपन की समस्या हो सकती है। विटामिन C एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो आंखों को इंफेक्शन से बचाता है। नींबू, आंवला, संतरा, अमरूद, टमाटर और हरी मिर्च में विटामिन सी अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है।

Read also- दिल्ली के कैंट इलाके में सरेआम एक लड़के ने एक युवती पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

Vitamin E- उम्र बढ़ने से आंखों में कमजोरी आना या धुंधलापन सामान्य होता है। विटामिन E उम्र से जुड़ी आंखों की समस्याओं जैसे मोतियाबिंद से बचाव में सहायक होता है। इसके ल‍िए बादाम, सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, एवोकाडो और हरे पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *