(अजय पाल) MP NEW CM : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ही सीएम फेस को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी. कि मध्य प्रदेश का सीएम कौन होगा। 11 दिसंबर को पार्टी आलाकमान ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम की खूब चर्चा हो रही थी ।विधायक दल की बैठक के बाद जब मोहन याद रके नाम की चर्चा की गयी।तो सभी चौंक गए ।इस दौरान मोहन यादव जीते हुए विधायक के बीच बैठे रहे।सीएम चुने जाने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद लिया।
मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे – मध्य प्रदेश में अब दो डिप्टी चुने गए है।जगवीर देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी सीएम चुने गए है।ओबीसी सीएम के साथ दलित और ब्राह्मण का समीकरण बनाया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।
Read also-Garlic Price Hike: देश में लहसुन के दामों ने छुआ आसमान! जानिए नई कीमत
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
