मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लिया फैसला

(अजय पाल) MP NEW CM : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ही सीएम फेस को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी. कि मध्य प्रदेश का सीएम कौन होगा। 11 दिसंबर को पार्टी आलाकमान ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम की खूब चर्चा हो रही थी ।विधायक दल की बैठक के बाद जब मोहन याद रके नाम की चर्चा की गयी।तो सभी चौंक गए ।इस दौरान मोहन यादव जीते हुए विधायक के बीच बैठे रहे।सीएम चुने जाने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद लिया।

मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे – मध्य प्रदेश में अब दो डिप्टी चुने गए है।जगवीर देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी सीएम चुने गए है।ओबीसी सीएम के साथ दलित और ब्राह्मण का समीकरण बनाया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

Read also-Garlic Price Hike: देश में लहसुन के दामों ने छुआ आसमान! जानिए नई कीमत

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव होंगे, सोमवार को विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश सीएम का नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात की. इसके बाद पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा ने भोपाल स्थिज राज्य मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *