केरल में मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक समय से तीन दिन पहले ही केरल में मानसून आ गया है। साउथ–वेस्ट मानसून को इंडिया की लाइफलाइन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इससे कृषि क्षेत्र को बड़ा फायदा पहुंचता है और देश में अच्छी और ज्यादा फसल पैदा होती है।
मौसम विभाग के मुताबिक समय से तीन दिन पहले ही केरल में मानसून पहुंच गया है। केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है।
Read Also कोरोना संक्रमण के 2,828 नए केस आए, 14 की मौत, एक्टिव केस 17,087 हुए
इससे पहले, आईएमडी ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात आसनी के अवशेषों की मदद से 27 मई को केरल में जून की शुरुआत में मानसून की भविष्यवाणी की थी। दिल्ली की बात करें तो मानसून के दिल्ली पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून के आस–पास है।