(प्रियांशी श्रीवास्तव): महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई के बीच खबर सामने आई है कि कंपनी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों इजाफा करने फैसला किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। साथ ही टोकन वाले दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में ये दाम बढ़ाए हैं। नई कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। मदर डेयरी के बाद अब दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
Read also:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22-23 नवंबर को कंबोडिया के दौरे पर रहेंगे
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘फुल क्रीम दूध का भाव 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। टोकन मिल्क के भाव को 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। फुल क्रीम दूध के आधा किलो के पैक पर कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। Amul milk price hike,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
