(अजय पाल):भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंग सुर्खियों में बने हुए है।युवराज सिंग अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।हाल में युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया है,जिसके बाद क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है।बता दे कि युवराज सिंह ने कहा कि एमएस धोनी उनके कुछ खास अच्छे दोस्त नहीं थे। युवराज ने एक यूट्यूब चैनल पर शो के दौरान इस बयान को दिया है।
Read also-नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें, AQI पहुंचा 450 के पार -प्रदूषण से हालात अभी भी खराब
युवराज सिंह और एमएस धोनी अच्छे दोस्त नहीं थे-अलहाबादिया के यूट्यूब चैनल में क्रिकेटर युवराज सिंह ने बातचीत करते समय इस बात का सनसनीखेज खुलासा किया।यूट्यूब में जब धोनी व युवराज के रिश्ते के बारे में पूछा गया तब युवराज नें पूछा आप ये क्यों पूछ रहे है तब युवराज ने कहा मैं और माही कभी अच्छी दोस्त नहीं थे।
मैदान के बाहर कोई भी आपका दोस्त नहीं है- युवराज सिंह
युवराज ने बताया जब आप मैदान में होते है तब आपको अपनी ईगो को साइड करना होगा और टीम के लिए खेलना होगा। एक बार धोनी चोटिल हो गए थे और वो बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे। तब मैंने उनके लिए रनर का काम किया था। मुझे याद है कि वो 90 आस-पास थे और मैं ये सोच रहा था कि उनका शतक पूरा हो। मैंने उनके शतक के लिए दो रन लिए डाइव लगाई।
युवराज सिंह ने बताया जब मेरा करियर खत्म होने वाला था तब जो मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करना है। 2019 वर्ल्ड कप में धोनी ने ही मुझसे कहा था कि सिलेक्शन कमेटी आपको नहीं चुनने वाली है। फिर मैंने कहा चलो किसी ने तो मेरी सही पिच्चर दी। बस यही सच्चाई है। मैदान के बाहर कोई भी आपका दोस्त नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
