मुंबई- ‘लालबाग चा राजा’ के चरणों में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक चढ़ाए गए आभूषणों और दूसरी चीजों की रविवार को नीलामी हुई। लालबाग चा राजा समिति की तरफ से इसका आयोजन किया गया था।
लालबाग चा राजा समिति के सदस्य ने कहा “लालबाग के राजा के चरणों में जो 10 दिन में लोगों ने सोना-चांदी अर्पण किया था, उसकी आज शाम को पांच बजे से नीलामी थी। नीलामी में बहुत भारी लाल बाग के राजा के यहां सहभागी हुए। अभी गिनती शुरू है। 35 लाख तक तो अमाउंट मेरे पास आ चुका है और बहुत अच्छा सहयोग लालबाग के राजा के भक्तों ने दिया और ये नीलामी आज अभी दस बजे खत्म हो चुकी है।”
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस नीलामी में हिस्सा लिया और दान की गई चीजों को पाने का प्रयास करते दिखे। लोगों में ऐसी मान्यता है कि ये चीजें भगवान का आशीर्वाद हैं। इस साल गणेश उत्सव के दस दिनों के दौरान लालबाग गणेश पंडाल में भक्तों ने पांच करोड़ 16 लाख रुपये का दान और चीजें चढाई हैं।
नीलामी में पहुंचे श्रद्धालु सचिन शिंदे ने कहा “मैंने लालाबाग के राजा की मूर्ति को लिया है जो मैं बीते साल भी लेना चाहता था पर तब रुपया थोड़ा कम पड़ गया था। लेकिन इस साल वह मेरे हाथ में आ गई है। मैं बहुत खुश हूं, ये मूर्ति है। मेरे को जो चाहिए था, वो भाव में मेरे को मिल गया। मैं बहुत खुश हूं।
Read Also: राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि उनकी दादी और पिता ने सिखों के साथ क्या किया था- हरसिमरत कौर
नीलामी के लिए रखे गए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भगवान गणेश के एक और भक्त ने खरीद लिया है।
श्रद्धालु गौरव चंदवानी ने कहा “मैंने इस साल लालबाग के राजा से स्कूटर लिया है और हम पिछले 20 साल से पूरी फैमिली के साथ यहां आ रहे है। तो हर साल आकर यहां पर बप्पा का कुछ न कुछ प्रसाद ले जाने की एक प्रथा है, इस साल हमने एक बाइक ली है। सवाल: बाइक आपने कितने में लिया? जवाब: बाइक तो एक लाख 65 हजार की ली, लेकिन इसमें बात पैसे की नहीं है। बात ये है कि बप्पा को चढ़ाई हुई चीज है तो इसकी वैल्यू ही अलग होती है। उसे आप पैसों में नहीं तोल सकते हो।”
समिति के सदस्यों को लगता है कि नीलामी से जुटाई गई धनराशि पिछले साल की धनराशि के बराबर होगी।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

