दिल्ली को दहलाने की कोशिश नाकाम: तीन ISIS आतंकी गिरफ्तार,पुणे से फरार था मोस्ट वॉन्टेड शाहनवाज

(अवैश उस्मानी)Isis Terrorist Arrested:दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। बता दे कि दिल्ली पुलिस ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार किया। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। शाहनवाज NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। NIA ने शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। शाहनवाज के पास से पुलिस ने रासायनिक पदार्थ और आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री को जब्त किया।

Read also-राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि उनकी दादी और पिता ने सिखों के साथ क्या किया था- हरसिमरत कौर

NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा के दो सहयोगीयों मोहम्मद अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पटियाला हॉउस कोर्ट के ASJ हरदीप कौर ने आतंकी शाहनवाज और उसके दो सहयोगी मोहम्मद अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा और उसके सहयोगियों  मोहम्मद अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान से पूछताछ कर दही है। पुलिस अधिकरियों के अनुसार शाहनवाज़ अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर नार्थ इंडिया में बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे।शाहनवाज के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया और इस पदार्थ को जब्त कर किया गया। पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है और पैसे से इंजीनियर है।
आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और दिल्ली में ठिकाना बनाने की फिराक में था। दरअसल एनआईए ने आईएसआईएस पुणे माड्यूल मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें से तीन आतंकी फरार हो गए थे फरार होने वालों में शाहनवाज शामिल था। तीनों फरार आतंकियों के बारे में बताया गया कि इन्होंने आईडी बनाने की ट्रेनिंग ली हुई है बड़ी आसानी से बम बनाने में काबिल है आईडी टेस्टिंग भी कर चुके हैं इसी वजह से पुलिस इन तीनों फरार आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *