Munak Canal : नहर में 3 दोस्त एक साथ डूबे, गोताखोरों ने निकाला शव

Delhi, Munak Canal, Death of three children, Death of three children in Delhi, Delhi Latest Hindi News

Munak Canal : राजधानी दिल्ली में बुधवार को हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर( Munak Canal ) में डूबने की वजह तीन बच्चों की मौत हो गई. कयास लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहाने के ध्येह से नहर में उतरेंगे, लेकिन बहाव ज्यादा होने की वजह से डूब गए हैं. जिन तीन बच्चों मौत हुई है वो सभी दोस्त थे. रामनवमी पर स्कूल बंद थे तीनों एक साथ नहर नहाने निकल गए थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि यह उनकी आखिरी रामनवमी होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे दिल्ली के भलस्वा के रहने वाले थे. सबसे पहले एक बच्चे के डूबने की सूचना मिली. इसके बाद जब शाम करीब चार बजे गोताखोरों की टीम नहर में उतरी तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक नहीं बल्कि तीन दोस्त डूबे हैं. गोताखोरों ने नहर में से पहले एक शव बरामद किया. इसके बाद दो और शव बरामद कर लिए गए. तीन बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के आसपास बताई जा रही है.

Read also – Russia-Ukraine War: चेर्निहाइव में रूसी मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत

पुलिस विभाग, दमकल विभाग और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की टीमें हादसे की जगह पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अधिकारियों के मुताबिक डूबे बच्चों को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वाले तीनों बच्चे भलस्वा डेयरी इलाके में रहते थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *