अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, 1 करोड़ रुपए की डिमांड, लिखा-आश्रम बम से उड़ा देंगे

इंदौर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही धमकी भरे पत्र में एक करोड़ रुपए की डिमांड भी की गई है और पत्र में लिखा है कि पैसे का इंतजाम होते ही गोट पर राधे श्याम लिख देना। साथ ही आश्रम को भी उड़ाने की भी धमकी मिली है। धमकी मिलने पर महाराज ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है। दरअसल इस समय महाराज की भागवत कथा इंदौर में चल रही है। उसी दौरान उन्हें जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इसी दौरान महाराज ने कहा मुझे नही पता कौन लोग है ऐसा क्यूं कर रहे हैं। फिलहाल हम तो ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे है कि भगवान उन्हें बुद्धि दें। साथ ही कहा कि सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। शायद इसीलिए वो ऐसा कर रहे हैं। साथ ही घमके भरे पत्र में नीचे आतंकवाद संगठन लिखा है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

महाराज जी ने बताया है कि जिस गौरी गोपाल आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रहा है। उसमें बृद्ध, लाचार और बेबस माताएं रहती है। साथ ही रोजाना आश्रम में 300,00 से ज्यादा लोग प्रसाद पा रहे हैं। ऐसी कंडीशन में आश्रम को बम से उड़ाने धमकी दी जा रही है। वहीं महाराज जी का कहना है कि धमकी देने वालों को पुलिस तुरंत कार्यवाई करें और कहा कि अगर सरकार को लगे कि मुझे सुरक्षा देनी चाहिए तो मुझे सुरक्षा दें।

Read also:- हरियाणा में कोरोना के लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन,सरकार ने लिया अहम फैसला

धमकी भरे पत्र में लिखा है पता

जब आप भागवत सुना रहे होंगे तब अपके घर में अशुभ समाचार जाएंगा। तो ऐसे में अपके पास पछतावे के अलावा कुछ नही होगा और अगर पुलिस को बताया तो पैसा भी जाएंगा और रुतबा भी फिर ऐसे जीने का आपका क्या मतलब। आगे पत्र में लिखा है कि हमारे पांच आदमी बम और हथियारों के साथ फैमिली पर नजर रखे हुए हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है और लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम संजय पटेल सह परिवार, कृष्ण नगर मंडी एचएन 585, सेक्टर 10 डीएल पनवेल, मुंबई महाराष्ट्र लिखा हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *