चौंक गया NASA… आकाशगंगा से फूल स्पीड में क्यों भाग रहा ये रहस्यमयी पिंड?

10 लाख मील प्रति घंटा की रफ्तार से आकाशगंगा से भाग रहा है ये रहस्यमयी पिंड, NASA के वैज्ञानिक भी हैरान

NASA Research: अंतरिक्ष में आए दिन NASA नए नए खोज कर रहा है । हाल ही में एक मिशन के दौरान NASA ने एक रहस्यमयी पिंड की खोज की है। यह पिंड बहुत ही तेज रफ्तार से आकाशगंगा मिल्की वे से बाहर की तरफ भाग रहा है। इस पिंड को बौना तारा के रूप में देखा जा रहा है। यह पिंड इतना अधिक शक्तिशाली है कि यह किसी भी तारे को 10 लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से आकाशगंगा से बाहर फेंक सकता है। यह खोज नासा के सिटीजन साइंटिस्ट ने की है जिसे देखकर NASA के वैज्ञानिक चौंक उठे हैं।

Read Also: सावधान! फर्जी कॉल पर नहीं देंगे अपनी इंफॉर्मेशन तो बंद हो जाएगा आपका नम्बर?

बता दें कि इस पिंड की रफ्तार ने वैज्ञानिकों को चौंकाया हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिंड की जो रफ्तार नजर आ रही है उसके अनुसार यह पिंड मिल्की वे के गुरुत्वाकर्षण से मुक्त होकर जल्द ही अंतरिक्ष में प्रवेश कर लेगा।

Read Also: सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में छाए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़

क्या है खगोलीय पिंड- खगोलीय पिंड की सच्चाई अभी तक वैज्ञानिकों को भी नहीं पता है। वैज्ञानिकों को नहीं पता है कि यह खगोलीय पिंड क्या है लेकिन इस पिंड को भूरा बौना तारा कहा जा रहा है। यह वह तारा होता है जो ग्रह से बड़ा होता है लेकिन यह सूर्य की तरह लंबे समय तक परमाणु संलयन को बनाए नहीं रख सकता क्योंकि इसका द्रव्यमान सूर्य से बहुत कम होता है।

NASA के वैज्ञानिकों ने इस पिंड को CWISE J124909.08+362116.0 नाम दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पिंड किसी अन्य खगोलीय पिंड का साथी है क्योंकि मिल्की वे में इस तरह के बाइनरी जोड़े पहले से ही हैं। उन्होंने यह अनुमान लगाया है कि यह पिंड सफेद बौने तारे का साथी था जो अब सुपरनोवा बन गया है। नासा के अधिकारियों ने यह बताया है कि यह पिंड शायद आकाशगंगा में मौजूद तारों की पहली पीढ़ी में से एक है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *