Sandeshkhali News: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को आयोग की एक टीम ने पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखाली का दौरा किया।पिछले हफ्ते भी एनसीडब्ल्यू की दो सदस्यीय टीम ने इलाके का दौरा किया था। इस टीम ने अपनी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस की तरफ से मामले में लापरवाही बरतने और मिलीभगत का खुलासा किया था।
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेताओं पर अत्याचार और महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया था, जो करीब एक हफ्ते तक चला। विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और पुलिस इलाके में कड़ी निगरानी रख रही है।संदेशखाली में कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरन जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ प्रतापगढ़ पहुंची
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

