National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी से पूछताछ के बाज अब ईडी ने हेराल्ड के ऑफिस पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, ईडी दफ्तर में छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने दिल्ली स्तिथ हेराल्ड के ऑफिस समेत कई ठिकानों पर रेड की है, साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि, इस मामले से जुड़े कई अहम लोगों के यहां भी छापेमारी हो सकती है।
सोनिया-राहुल गांधी से पहले हुई थी पूछताछ
आपको बता दें कि, इसके पहले ईडी ने सोनिया गांधी से 3 दिनों तक करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने सोनिया से हेराल्ड से जुड़े 40 से भी ज्यादा सवाल पूछे थे। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सांसद राहुल गांधी से लगातार 5 दिनों तक 50 घंटे से भी ज्यादा सवाल-जवाब किए थे। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन भी किया।
दिल्ली समेत कोलकाता के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के अलावा कोलकाता में भी कई जगहों पर रेड मारी है, वहीं बताया जा रहा है कि, जब दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड ऑफिस पहुंची तब वहां गार्ड के अलावा कोई और मौजूद नहीं था।
सरकार की तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं- राहुल गांधी
वहीं दूसरी तरफ ईडी की कार्रवाई पर राहुल गांधी की टिप्पणी सामने आई है। दरअसल, उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए जनता से कहा कि, “खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है, और आप कांग्रेस की ताक़त।” उन्होंने आगे कहा कि, “ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएँगे।”
मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न….
राहुल ने कहा कि, “तानाशाह के हर फ़रमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की हर ग़लत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।” साथ ही उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि, “मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
