National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मामले में इन दिनों गांधी परिवार प्रवर्तन निदेशालय के घेरे में है। हाल ही में इम मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं अब नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की गाज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गिरी है। आज यानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। जिसे लेकर कांग्रेस द्वारा एक बार फिर से दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं के आने का सिलसिला शुरू
आपको बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज यानी गुरुवार को पूछताछ होनी है। जानकारी के मुताबकि, सोनिया 12 बजे तक ईडी ऑफिस पहुंच सकती हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी क्योंकि जांच एजेंसी का पूरी तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को फसाया जा रहा है। National Herald Case
एलजी आवास के बाहर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद
वहीं ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, जांच एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है और सारे दस्तावेज इस केस से जुड़े हुए जांच एजेंसियों के पास है लेकिन फिर भी फसाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि, ईडी ऑफिस में सोनिया गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा दिल्ली में एलजी आवास के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया जा रहा है। एलजी आवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। National Herald Case
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
