कावड़ के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त पुलिस, जारी की गई एडवाइजरी

kanwar yatra 2022: कावड़ के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त पुलिस, | kawar,

सोनीपत(कविता शर्मा): सावन महीने में इस बार कावड़ियों की धूम देखी जा रही है। वहीं, कावड़ के नाम पर हुड़दंग बाजी करने वाले लोगों पर भी सोनीपत पुलिस अलर्ट हो गई है। सोनीपत एसपी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कावड़ के नाम पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही डाक कावड़ लाने के दौरान अश्लील गाने बजाने और ऐसी म्यूजिक पर भी रोक लगाई गई है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि जगह-जगह पर नाके लगाकर पुलिस की तैनाती की गई है और पूरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांवड़ यात्रा 14 से 26 जुलाई तक चलेगी। kanwar yatra 2022

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से कांवड यात्रा प्रतिबंधित थी। इस बार चार करोड़ के करीब कांवडियों के आने की संभावना है। यात्रा को ध्‍यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा को सुपर जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, फिलहाल करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात की गई है लेकिन सबसे ज्यादा वर्क लोड 24, 25 और 26 जुलाई को होने वाला है।

Also Read हरियाणा के बाल भवनों के हालात हैं खराब, होगा सुधार: रंजीता मेहता

ऐसे में जहां पर जरूरत होगी वहां, पुलिस बल तैनात की गई है। कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा। सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग ने साथ ही साथ उन लोगों से अपील की है कि कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग करें, कावड़ यात्रा के दौरान लगाए जाने वाले शिविर लगाने वाली संस्थाओं से भी पुलिस कप्तान ने अपील की कि शिविर लगाने से पहले ही प्रशासन की अनुमति ले, ताकि व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। kanwar yatra 2022

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी जगह शिविर लगा दिए जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और दूसरी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में कोई दिक्कत पैदा ना हो, इसके लिए सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन आपस में तालमेल बिठाकर कावड़ यात्रा के सफल संचालन का कार्य कर सकते है। वहीं, लगने वाले शिविर एवं भंडारे हाईवे के बायीं ओर ही मुख्य मार्ग से 15 फीट दूर लगाए जाएंगे। कांवडिय़ों द्वारा सात फीट से ऊंची कांवड़ न बनाने, ट्रेन की छतों पर यात्रा न करने के लिए पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया गया है।

साथ ही मादक पदार्थों के सेवन न करने के लिए भी जागरूक किया गया। डीजे एवं शिविरों पर बजने वाले गानों की मॉनिटरिंग की जा रही है। कांवडिय़ों से अपील की जाएगी कि कोई ऐसा गीत न बजाएं, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों। जो भी कांवडिय़े जहां से आ रहे हैं, वहां के संबंधित थाने में यात्रा के लिए जाने वाले कुल कांवडिय़ों की संख्या, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर व ग्रुप लीडर का नाम और मोबाइल नंबर की सूचना दें। ताकि उन पर नजर रखी जा सके।

kanwar yatra 2022, kanwar yatra 2022 route, kawad yatra 2022 jal date, 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *