NDA पर AAP का प्रहार: विपक्षी एकता से BJP और Modi जी घबराए हुए हैं !

( सत्यम कुशवाह ) दिल्ली- देश में मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी कमर कस रहे हैं। NDA के खिलाफ विपक्षी दलों ने बैठक कर अपने गुट का नाम INDIA रख लिया है जिसका आम आदमी पार्टी भी हिस्सा है। आप के नेता अब INDIA VS NDA के मुद्दे पर BJP को आड़े हाथों लेने में लगे हुए हैं। सियासी हमलों का दौर जारी है कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन दोनों गुट अपनी-अपनी जीत के दावे करने में लगे हैं।

NDA पर AAP का प्रहार

राघव चड्ढा ने आज मिशन 2024 को लेकर बयान देते हुए कहा है कि विपक्षी एकता से बीजेपी घबराई हुई है । पिछले 9 वर्षों में NDA की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी लेकिन उन्होंने कल बैठक बुलाई। किसी भी Registered दल को NDA में भरा जा रहा है। बताया जा रहा है कि NDA के 38 में से 24 दलों का एक भी सांसद नहीं है! BJP कहती थी ‘एक अकेला सब पर भारी’ लेकिन अब वो ऐसा नहीं कह रही है। अब यह चुनाव INDIA vs NDA हो गया है और इसमें भारत ही जीतेगा ।

ये भी पढ़ें- INDIA Vs NDA होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर हुआ तेज

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ अडानी को दे दिया, ये NDA नहीं है, “New Dealer of Adani” है। हम “इंडिया” के लिये काम करेंगे। वो “अडानीं” के लिये काम करेंगे।। इन्हें 9 साल में NDA याद नहीं आया, आज 38 दलों की बैठक बुलाते हैं, जब 26 विपक्षी दल एक साथ INDIA बनाते हैं, तब निश्चित रूप से NDA के सामने INDIA जीतेगा। Modi जी घबराए हुए हैं। इन्होंने देश का बेड़ा गर्क कर दिया, किसान परेशान है, युवा बेरोजगार हैं। इन्होंने देश को पीछे धकेला है।

इससे पहले बीते दिन बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि INDIA का सपना है – हर ग़रीब बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए। हर युवा को रोज़गार मिलना चाहिए । हर बीमार को अच्छा इलाज मिलना चाहिए । हमें इस देश को नफ़रत से बचाना है।

 

वहीं विपक्ष के साथ केजरीवाल के गठबंधन को लेकर BJP नेता मीनाक्षी लेखी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि देखो कैसा नट रहा है अपनी बोली हुई बात से ही हट रहा है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *