NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन कल दाखिल करेंगे नामांकन

#NDA

NDA संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की और विपक्ष से उनके समर्थन की अपील की। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Read Also: विपक्षी गुट INDIA ने जस्टिस बी.सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

दिल्ली के संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आज NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक रूप से NDA सांसदों को परिचय दिया गया। बैठक में राधाकृष्णन का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। NDA के सांसदों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। राधाकृष्णन कल, 20 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन की सादगी और चार दशकों के सार्वजनिक सेवा के अनुभव की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि “सीपी राधाकृष्णन एक जमीनी और सहज नेता हैं, जो राजनीति में खेल नहीं करते। मैं सभी दलों, खासकर विपक्ष से अपील करता हूं कि वे उनका समर्थन करें ताकि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो।”

कुल चार सेट राधाकृष्णन की तरफ से नॉमिनेशन के फाईल होंगें। हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर होंगे। एक सेट में पहले प्रस्तावक के तौर पर पीएम के हस्ताक्षर होंगे। ऐसे ही तीन सेट सेट और फाईल होंगे जिसमें केंद्रीय मंत्रियों और NDA सदस्यों के हस्ताक्षर होंगे।

NDA की लोकसभा और राज्यसभा में मजबूत बहुमत के साथ राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि “सीपी राधाकृष्णन का जीवन बेदाग और सादगी भरा रहा है। उनकी उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्ति पूरे देश के लिए गर्व का विषय होगी।”

Read Also: J&K Cloud Burst: किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के पांच दिन बाद भी लापता लोगों की तलाश जारी

वहीं NDA बैठक में पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने इस संधि पर बिना संसद या कैबिनेट की सहमति के हस्ताक्षर किए, जिससे भारत को 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देना पड़ा।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नेहरू की इस गलती को सुधारने की कोशिश कर रही है। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को स्थगित कर दिया है और पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *