अंकित ठाकुर – मिनी क्यूबा भिवानी की लाड़ली नीतू घनघस ने एक बार फिर गोल्डन पंच मार कर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हांसील कर देश व बेटियों का नाम रोशन किया है। नीतू की जीत पर उसका पूरा परिवार व कोच गर्व जता रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि अब नीतू ओलंपिक में गोल्ड लाएगी।
भिवानी को यू ही मिनी क्यूबा नहीं कहा जाता। यहाँ के लाड़ले व लाड़ली अपने मुक्कों की बदौलत पूरी दुनिया में धूम मचा देते हैं। इसकी ताज़ा बानगी नीतू घनघस है। वही नीतू जो बीते साल कॉमनवेल्थ में गोल्डन गर्ल बनी थी। नीतू ने आज दिल्ली में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच मार कर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ाया है।
अपनी लाड़ली का मैच देखने पूरा परिवार दिल्ली गया था। रिंग में अपनी बॉक्सर बेटी के मुक्के देखते हुए कभी परिजन व कोच भावुक हुए तो कभी उनके दिलों की धड़कने बढ़ी। पर नीतू ने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर को अपने दमदार मुक्कों से धूल चटा दी। नीतू ने फ़ाइनल मुक़ाबला एकतरफ़ा जीता।
Read Also – कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, मोदी की तरफ भागता दिखा शख्स
गोल्डन गर्ल नीतू की इस जीत पर कोच व परिजन रिंग में ही उछल पड़े। तिरंगा हाथों में लिए झूमने लगे। अपनी लाड़ली की जीत पर रिंग के पास कोच व परिजनों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। कोच जगदीश ने बताया कि नीतू की जीत पूरे देश व बेटियों की जीत है नीतू ने साक्षी हार का भी बदला लिया है।
वहीं नीतू के पिता जयभगवान ने बताया कि दिल्ली से लेकर गाँव तक जश्न का माहौल है। मैच का दौरान धड़कनें बढ़ रही थी पर नीतू पूरे मुक़ाबले को एकतरफ़ा बनाते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। वहीं नीतू के ताऊ रणबीर प्रधान ने कहा कि धड़कनें बढने लगी थी पर नीतू ने कहे अनुसार गोल्ड जीता। उन्होंने कहा कि हर घर में नीतू पैदा होनी चाहिए।
नीतू के भाई सीटू घनघस ने कहा बहन की जीत कि बहुत ख़ुशी है। उन्होंने पूरा भरोसा है कि अब नीतू ओलंपिक में भी गोल्ड लाएगी। वहीं नीतू की साथी बॉक्सर सोनिका ने कहा कि नीतू की जीत से सभी को हौंसला मिला है। नीतू सभी के लिए प्रेरणा बनी है। अब भिवानी की और बेटियाँ भी गोल्ड लाएँगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

