संसद भवन के कर्मचारियों के ड्रेस कोड में बदलाव होने पर क्यों गरमाई राजनीति

(दीपा पाल )- गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद में कार्यवाही शुरू होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां जोरो शोरो के साथ चल रही हैं। इस बीच संसद भवन के कर्मचारियों के परिधान  में बड़ा बदलाव किया गया हैं।संसद भवन के कर्मचारियों के ड्रेस कोड़ मे बदलाव किया गया हैं।

आपको बता दे कि कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी।वहीं संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा होगा ।साथ ही PJD की ड्रेस कोड़ में भी बदलाव किया जाएगा। इसके आलावा महिला कर्मचारियों के ड्रेस कोड़ मे बदलाव किया गाया हैं ।महिला कर्मचारीयों की नया ड्रेस कोड़ साड़ी ।

 Read also –‘इंडिया’ में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला समन्वय समिति लेगी- राघव चड्ढा

कर्मचारियों के नए पोशाक को National Institute of Fashion Technology NIFT ने डिजाइन किया है।इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट। औऱ शर्ट पर गहरे गुलाबी रंग का कमल का फूल बना होगा और खाकी रंग की पैंट होगी

राजनीतिक बवाल भी शुरू

लेकिन इस बदलाव पर राजनीतिक बवाल भी शुरू हो चुका है।स्टाफ की शर्ट पर कमल का जो प्रिंट है और उसे लेकर सियासी दंगल छिड़ गया है। क्योंकि कमल बीजेपी का चुनाव चिन्ह भी है।इसीलिए कांग्रेस ने इस पर सवाल पूछा

Read also –केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

कांग्रेस का कहना है कि संसद के स्टाफ की शर्ट पर कमल का फूल क्यों है. राष्ट्रीय पशु बाघ या फिर राष्ट्रीय पक्षी मोर की तस्वीर क्यों नहीं है।जवाब में बीजेपी का कहना है कि संसद भवन के स्टाफ का ड्रेस कोड सदन के स्पीकर का विशेषाधिकार है। इससे पहले भी राज्यसभा में मार्शल के ड्रेस में बदलाव किया गया था जिस पर विवाद हो गया था।साल 2019 में राज्यसभा के मार्शल्स को जो ड्रेस दिया गया था उस पर कई सैन्य अफसरों और नेताओं ने आपत्ति जताई थी।

‘बीजेपी राजनीतिक रूप देना चाहती है’

NCP के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, संसद स्टाफ की वर्दी पर कमल का सिंबल लगाकर बीजेपी लोकतंत्र के मंदिर को राजनीतिक रूप देना चाहती है. बीजेपी अपने निजी एजेंडे के लिए संसद का इस्तेमाल कर रही है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *