Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।बता दे कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है।प्रल्हाद जोशी ने बुधवार 13 सितंबर को एक्स पर पोस्ट कर लिखा इस महीने की 18 तारीख से संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।
Read also-टीम इंडिया की शानदार जीत से भारतीय प्रशंसक खुश
प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा बैठक का निमंत्रण सभी संबंधित नेताओं को ई-मेल के माध्यम से भेजा गया है। 31 अगस्त को प्रह्लाद जोशी ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र की घोषणा की थी। हालांकि, सरकार ने इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में नहीं बताया था। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के इस विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक, समान नागरिक संहिता,एक देश, एक साथ
Read Also-इंदौर: भगवान गणेश की चांदी की मूर्तियों की मांग बढ़ी
चुनाव समेत दूसरे मु्द्दों पर चर्चा हो सकती है।वहीं विपक्षी दलों ने सत्र शुरू होने में कुछ ही दिन बचे रहने पर भी सत्र का एजेंडा नहीं बताने के लिए सरकार की आलोचना की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
