अंबाला(कृष्ण बाली): नए साल 2022 के पहले दिन अंबालावासियों को मौसम ने घनी धुंध का तोहफा दिया, वहीं, शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह उठते ही जैसे लोग सैर पर निकले तो उन्हें मौसम ने वर्ष की पहली घनी धुंध का तोहफा दिया है। लोगों ने भी मौसम के इस तोहफे को कबूल करते हुए एक-दूसरे को नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पटेल पार्क में बने महादेव मंदिर में लोगों ने जाकर महादेव के दर्शन किए और सबके लिए खुशहाली की दुआ मांगी। पिछले दो-तीन दिनों से अंबाला में शीत लहर जारी है और पारा 9 डिग्री से भी नीचे आ गया है। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी।
नए वर्ष की शुरुआत में शीत लहर चल रही है वहीं धुंध ने भी अपना रंग दिखा दिया है। घनी धुंध के कारण सड़क पर वाहनों को भी अपनी रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सड़क पर दूर से देखने पर टिमटिमाती लाइटों के बीच वाहन चालकों को धीमी गति से सुरक्षित चलना पड़ रहा है। जिधर देखो चारों और घनी धुंध की चादर दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है आज से ऐसी धुंध का आगाज हो गया है और इसके आगे पड़ने की संभावना बढ़ गई है। सैर करते समय गर्म कपड़ों के साथ सर पर टोपी, हाथ मे दस्तानों के साथ कोरोना से बचने के लिए मास्क भी जरूरी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
