राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर राहत की खबर

MonkeyPox Latest News, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर राहत की खबर..

देवेश भाटी की रिपोर्ट राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स को लेकर अच्छी खबर है दिल्ली में पहला मंकी पॉक्स संक्रमित मरीज ठीक हो गया है। दिल्ली के पहले मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर LNJP अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति को फीवर था और स्कीन में प्रॉब्लम थी। LNJP में मरीज 11 दिन एडमिट रहा। उसकी शुरुआती दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डॉक्टर का कहना है कि यह वायरस कोरोना से अलग है मंकीपॉक्स एक DNA वायरस है अगर मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर है तो उसको ज्यादा खतरा रहता है ये बीमारी स्किन, दिमाग या आंखों पर भी असर करती है बुखार है और स्किन पर रेसिस है तो डॉक्टर से सलाह ले खुद कोई दवा न ले अगर किसी में मंकीपॉक्स के लक्ष्मण ने तो तुरंत उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराएं।                              MonkeyPox Latest News, 

 

मंकीपॉक्स को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी बेहद जरूरी है हैंड सैनिटाइजर करें, मास्क पहने, पर्सनल यूज़ की चीजें हैं वह शेयर ना करें, भीड़भाड़ वाले में जानें से भी बचे। साथ ही जो लोग और बीमारी से ग्रस्त है उनको ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है कैंसर, किडनी, एचआईवी का पेशेंट है उनको ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत है

गौरतलब है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के अब तक 3 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसमें से एक मरीज स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है जबकि अभी दो संक्रमित और दो संदिग्ध का एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालाकि डॉक्टरों का कहना है कि इसमें लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है लोग सावधानी बरतें अगर उनमें लक्षण मिलते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।                      MonkeyPox Latest News, 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

    MonkeyPox Latest News, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *