( अवैस उस्मानी )- देशभर के विभिन्न राज्यों में प्रदूषण से बिगड़े हालातों को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने चिंता जाहिर की है। प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों को वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसी के साथ NGT ने ये भी कहा कि सभी ने प्रदूषण के मुद्दे पर पंजाब के किसानों को विलेन बना दिया है।
मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण को लेकर NGT ने चिंता जताई है। NGT ने कहा है कि मध्यप्रदेश में वायु प्रदूषण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। NGT ने तंज कसते हुए कहा कि वायु प्रदूषण पर ठोस कदम उठाने के लिए अधिकारी अगली सरकार का इंताजर कर रहे हैं। NGT ने मध्यप्रदेश सरकार के वकील से कहा क्या आप राज्य में अगली सरकार से वायु प्रदूषण पर कार्रवाई करने की उम्मीद कर रहे है।
Read Also: 12वीं क्लास के छात्र ने नर्सिंग ड्यूटी के लिए रोबोट बनाया ,बनेगा डॉक्टर्स का ‘सुरक्षा कवच’
NGT ने कहा मध्यप्रदेश में चुनाव के बाद वायु प्रदूषण बढ़ा है, क्या प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी चुनाव की ड्यूटी में लगाया है। मध्यप्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि हमारे यहां शिक्षकों को भी चुनाव की ड्यूटी में लगा दिया जाता है। NGT ने कहा दो साल पहले पूरा भारत ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगा था और आप फ्री की ऑक्सीजन को साफ नहीं कर पा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने कहा राज्य में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाया गया है लेकिन राज्य में चुनाव चल रहा है, इसलिए संसाधन दूसरी जगह भी व्यस्त हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि सड़कों पर पानी के छिड़काव को लेकर निर्देश जारी किया गया है। NGT ने कहा कंस्ट्रक्शन की गतिविधियां लगातार जारी है उसके लिए क्या कदम उठाया गया। NGT ने कहा कि भोपाल, ग्वालियर में भी वायु प्रदूषण से हालात खराब है।