NHM कर्मचारियों का ऐलान, यदि पक्का नहीं किया तो विधानसभा चुनाव में BJP को करेंगे वोट की चोट

Haryana Doctors Strike

Haryana Doctors Strike :हरियाणा प्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अब प्रदेश के 18 हजार के लगभग नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े कच्चे कर्मचारी इन दिनों स्थायी जॉब के लिए प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठे हुए है। उनकी हड़ताल आज 10वें दिन में प्रवेश कर गई है। जिसके चलते प्रदेश में मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। गर्भवती महिलाओं के पोषण व उनका समय पर इलाज मिलना व बच्चों के टीकाकरण जैसी सुविधाएं इन्ही कर्मचारियों के माध्यम से क्रियान्वित की जाती रही है। आज भिवानी के लघु सचिवालय से चलकर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के माध्यम से  बाहर NHM कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा NHM कर्मचारियों को पक्का किए जाने की मांग की।

Read Also: Rajiv Gandhi Assassination: राजीव गांधी हत्याकांड के मुख्य दोषी का क्या था रोल, अभी कहां हैं ?

भिवानी में NHM कर्मचारियों  ने बताया कि अकेले भिवानी जिला के 550 के लगभग NHM कर्मचारी अपने परिवार सहित धरने पर बैठ गए हैं। उनकी एक ही मुख्य मांग है कि सरकार उन्हे नियमित किए जाने की पॉलिसी में शामिल करें। कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 15 से 20 वर्षो से विभाग में कार्य कर रहे है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ तो मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज खोलने का दावा करती है। वही इनमें कोर्स करने वाले उन जैसे कर्मचारी आज रोजगार मिलने की बजाए दरी बिछाकर धरना देने पर मजबूर है।

Read Also: आतंकवाद ,ड्रग तस्कर और अवैध खनन माफिया नहीं बख्शे जाएंगे, केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh ने दी ये चेतावनी

इसके साथ ही कर्मचारियों ने राज्य सरकार को बताते हुए कहा कि यदि सरकार उन्हे नियमित किए जाने की पॉलिसी में शामिल नहीं करती है तो वे आने वाले चुनाव में वर्तमान BJP सरकार को वोट की चोट करके दिखाएंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठन अपने साथी कर्मचारियों को नियमित करने व कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दे उठाने का कार्य जोर-शोर से करते है। इसी के चलते पिछले 10 दिनों से NHM कर्मचारी धरने पर बैठे हुए है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *