Delhi News:दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी करने के लिए जारी की गयी गाइडलाइन

(अजय पाल )-स्वतंत्रता दिवश को भव्य बनाने  के लिए दिल्ली में इसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही है स्वतंत्रता दिवश के अवसर पर दिल्ली में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है 15 अगस्त को लोग पतंगबाजी करते हुए भी  नजर आते है इस अवसर पर छतों ,पार्को .खुले स्थानों पर पतंगबाजी करते हुए लोग देखे जा सकते है।

 चाइनीज मांझा बैन-पतंग को उडाने के लिए कई लोग चाइनीज  मांझे के इस्तेमाल करते है बीते कई सालों से पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से आम लोगों के साथ-साथ जीव जंतुओं के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी है इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के बाद अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री व उत्पादन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए गए है।

 Read also –आशिका भाटिया ने जैड के व्यवहार को लेकर दिया बड़ा बयान

जानलेवा साबित हुआ चाइनीज  मांझा –पतंगबाजी के समय ऐसे मांझा का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करे जो आम लोगों के साथ-साथ पशु,पक्षियों और सड़कों पर चलने वाले अन्य जीव जंतुओं के लिए काफी खतरनाक साबित हो।चाइनीज मांझा को नायलान और मेटैलिक पाउडर से मिलाकर बनाया जाता है जो की काफी लचीला होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *